प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है...
प्यार एक खूबसूरत एहसास है, प्यार आवाज है, प्यार खामोशी है जहां नजरें बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ वयां कर जाती है। पर कई इन जज्बात का समझ पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। ऎसे में आप कैसे जानेंगे कि यू आर इन लव। मजबूर ये हालात इधर भी हैं और उधर भी, तन्हाई की एक रात इधर भी है और उधर भी। दिल कहता है कि दुनिया की हर एक रस्म तोड दें, दीवार जो हम दोनों में है आज गिरा दें।