
‘लव गुरु’ प्रोफेसर मटुकनाथ फिर करेंगे शादी!
उन्होंने हालांकि यह भी कहा, ‘‘घर में अकेलापन अच्छा नहीं लगता। कोई नहीं होता तो अखरता है। मैं प्रारंभ से ही प्रेमी आदमी हूं।’’
जूली
 से संबंधों की वजह से उन्हें वर्ष 2006 में कॉलेज से निलंबित कर दिया गया 
था। बाद में प्रदर्शन, भूख हड़ताल और कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें फिर से 
सेवा में बहाल कर दिया गया था।
(आईएएनएस)






