‘लव गुरु’ प्रोफेसर मटुकनाथ फिर करेंगे शादी!
जूली के छोडक़र जाने के संबंध में पूछे जाने पर बेबाक मटुकनाथ कहते हैं, ‘‘कौन कह रहा है कि वह छोड़ कर गई है। मैं अभी भी उससे प्रेम करता हूं। प्रेम कभी नहीं मरता। वह अब करुणा के साथ है। आज भी संकट के समय वह सबसे पहले मेरे पास आएगी।’’