नूर ही नूर जमीं से आसमां तक,स्टाइल भी...
आजकल रेट्रो लुक आई मेकअप में तो खूब पसंद किया जा रहा है। यह सिर्फ कॉलेज जाने वाली गल्र्स हो या ऑफिस गल्र्स, बल्कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां का स्टाइल बना हुआ है। अनुष्का शर्मा की नई आने वाली मूवी बॉम्बे वेलविट में खूबसूरत अनुष्का को आप रेट्रो मेकअप में दिखेंगी। यही नहीं बी-टाऊन की कई हसीनाओं को रेट्रो मेकअप स्टाइल बना हुआ है। सिक्सटीज की तरह स्किन पर मैट फिनिश ट्रेंड में है और इसका क्रेज हर एज ग्रुप में है। खास बात यह है कि यह लुक इंडियन फीचर्स और ट्रडिशनल इंडियन क्लोथ्स को सूट भी करता है।