अकेलापन से हुआ इश्क

अकेलापन से हुआ इश्क

अकेलापन बना फैशन आज अकेलापन एक फैशन की तरह लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। लोग खुद को सबसे अलग दिखाने के लिए बिजी रहना पसंद करते हैं। अब यह हाल है कि छुट्टी के दिन भी लोग एक-दूसरे से मिलने की जगह मॉल घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां तक कि घर आए मेहमानकी खातिरदारी करेन के लिए भी किसी के पास टाइम नहीं होता। इसलिए शायद सामाजिक जीवन में लोगों की सक्रियता कम होती जा रही है। लोग खुद को दूसरों के अनुसार ढालना नहीं चाहते, वे आजाद रहना चाहते हैं। यही वजह है कि लोग अब न्यूक्लियर फेमिली को तरजीह देने लगे हैं।