लिव इन रिलेशनशिप बराबरी व आजादी
बिना शादी करे जब महिला और पुरूष अपनी मरजी से एक ही छत के नीचे रह सकती हैं और अपनी जिंदगी बिना किसी बोझ और जिम्मेदारियों के जी सकते हैं जहां तक बात लिव इन रिलेशनशिप की हे तो उसके लिए पुरूष और महिला को खुद यह तय करने का हक है कि वे बिना शादी किए इस रिलेशनशिप में रह सकते हैं।