आइए जानते हैं हैप्पी और हेल्दी रहने का राज

आइए जानते हैं हैप्पी और हेल्दी रहने का राज

गुस्सा पर काबू करें
आप कितनी भी खूबसूरत क्यों ना हों, पर यदि छोटी-छोटी बातों पर आप चिढ जाती हैं या क्रोध अधिक करती हैं तो इससे अच्छा-खासा सौंदर्य भी चौपट होने में समय नहीं लगेगा। मुंह बनाने, त्योरियाँ चढाने, तेवर दिखाने से त्वचा में खिंचाव आता है जिससे असमय ही त्वचा झुर्रियों की शिकार हो जाती है। क्रोध चेहरे को तो बिगाडता ही है, साथ ही स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है। इससे तनाव बढता है। चिंता करने से सिरदर्द बढता है और नींद तक गायब हो जाती है। इन सबका असर भी खूबसूरती पर पडता है। खूबसूरती बनाए रखने के लिए Rोध पर संयम रखें और अपनी त्वचा को रूखी होने से बचाएं।