बालों को दें कुदरती कवच
रीठा हरेसफेद रंग का सूखा फल है। जो अगस्त के महीने में फूल की तरह खिलता है और दिसंबर तक सूख कर तैयार हो जाता है। इसमें कई प्रकार के ऎसे विटामिन पाए जाते हैं, जो केशों को पोषण प्रदान करते हैं। रीठा बेजान हो चुके केशों के लिए एक वरदान है। रीठे के इस्तेमाल से केशों का वौल्यूम और लंबाई दोनों जल्दी बडने लगते हैं। इसे शैंपू के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।