कम पैसों में भी घर दिखें प्यार-प्यार

कम पैसों में भी घर दिखें प्यार-प्यार

क्रिएटिविटी दिखाएं
अपनी क्रिएटिविटी द्वारा भी आप अपने घर को सजा सकती हैंं। दीवारों पर फोटो लगाना, ये बहुत पुराना ट्रेंड हो चुका है। आप अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं,कुछ नया करें। जैसे -
आप फैमिली के लोगों की अलग-अलग फोटो लें और व्हाइट ग्लासी पेपर में चिपकाकर उसके नीचे उनका थोडा-सा इतिहास और उनकी खासियत लिखें और दीवार पर चिपका दें। इस तरह जितनेे लागों की फोटो लगाना चाहती हैं, इसी तरह तैयार करके लगाएं तो काफी अच्छा लगेगा।
कई बार बच्चों के बनाए क्रॉफ्ट की अनदेखी की जाती है यानी ऐसे ही कहीं रख देते हैं। आप बच्चों के बनाए गए क्राफ्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, उसे सजाने के काम ला सकती हैं। वो कलरफु ल चीजें दीवारों पर अच्छी भी लगेंगी और बच्चों का प्रोत्साहन भी बढेगा।
आप घर पर वॉल हैंगिंग और सॉफ्ट टॉय बनाकर भी घर सजा सकती हैं। यदि आप में पेंटिंग और ड्रॉइंग की भी कला है तो आप दीवारों पर कलाकृतियां बनाकर पेंट कर सकती हैं।
बाजार में लैप बनाने के लैम्पशीट मिलती है, आप उसे लाकर लैंप बना सकती हैं और उसे लाइट के ऊपर लगा सकती हैं। यह देखने में आकर्षक लगता है।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स