कभी कह दिया था मनहूस और आज..
सोनाक्षी सिन्हा
जूनियर शॉटगन यानी सोनाक्षी सिन्हा को मोटापे की समस्या ने उनके एक्ट्रेस बनने के रास्ते में कई रोड़ अटकाए। उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए काफी वजन कम किया। मगर फिर भी कभी स्लिम बॉडी या साइड जीरो के फेवर में नहीं रहीं। आज भी उनके मोटापे को लेकर उनके बारे में बातें की जाती हैं, मगर सोनाक्षी कहती हैं, कि उन्हें बॉडी शेप पर प्राउड है जैसी हैं वैसी ही रहना चाहती हैं।