कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती हैं ये डायलॉग फिट बैठता है हमारे फ़िल्मी सेलेब्स पर।  " />

 कभी कह दिया था मनहूस और आज..

कभी कह दिया था मनहूस और आज..

रितिक रोशन
करोड़ो लड़क‌ियों के दिल की धड़कन रितिक रोशन बचपन में वह ठीक तरह से बोल भी नहीं पाते थे। उन्हें stammering की समस्या थी। एक वक्त ऐसा भी था, जब डॉक्टरों ने यहां तक कह दिया था, क‌ि वह कभी एक्टर बन ही नहीं सकते। मगर रितिक ने पूरे जी-जान से अपनी इस कमी को दूर किया और एक सफल एक्टर बनकर दिखाया।