कूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक
हरे रंग के कई ऐसे
शेड्स हैं जो आजकल पसंद किए जा रहे हैं। इनमें भी मुख्यत: लीफ ग्रीन,
रेडियम ग्रीन, आर्मी ग्रीन, एमरल्ड ग्रीन, सी ग्रीन और फ्लोरोसेंट ग्रीन
पहली पसंद होते हैं। इन्हें लडके-लडकियां दोनों ही चाव से पहन रहे हैं।
यहां तक कि लेदर जैकेट और बेल्ट्स तक में ये कलर्स पसंद किए जा रहे हैं।
डार्क
ग्रीन जैकेट और ट्राउजर के साथ लाइट ग्रीन शर्ट और डार्क ग्रीन टाई आपको
एक अलग ही लुक देगी। इसके अलावा आप चाहें तो टीशर्ट-जींस में भी इस रंग को
स्टाइल से कैरी कर सकते हैं। वहीं लडकियों के लिए तो ग्रीन में ढेर सारे
विकल्प मौजूद हैं।