कूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक

कूल मौमस में अपने को दें स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक

स्पाइसी रेड
पिछले कुछ सालों में फैशन जगत ने फैशन की नई परिभाषा को लोगों तक पहुंचाया है। इसका सीधा-सादा तात्पर्य यह है कि जो आपको पसंद हो, वो पहनें और बिंदास हो पहनें। यही कारण है कि अब चटख रंग केवल युवतियों या महिलाओं तक ही सीमित नहीं रह गए हैं।युवकों को भी आप आसानी से तेज रंगों के परिधानों में देख सकती हैं। इसमें भी लाल रंग सबसे ऊपर है। दुल्हनों का तो यह सबसे पसंदीदा रंग रहा है। चाहे शिफ ॉन की साडी हो, सलवार सूट, इवनिंग गाउन या फि र लहंगा युवतियां तो लाल रंग की दीवानी हैं ही पुरुष भी आपको लाल शर्ट, कुर्ते, जूते और यहां तक कि ट्राउजर में भी दिखाई दे सकते हैं।
वैसे भी त्योहारों और पार्टी के लिहाज से लाल रंग को प्राथमिकता दी ही जाती है। इसलिए सभी को यह रंग अपनी ओर खींचता है। पिछले कुछ समय में तो सेलिब्रिटीज ने भी इसे बहुत पसंद किया है और साडी से लेकर जूतों तक में बडे ब्रांड्स भी लाल रंग पर फि दा हुए हैं। फि र मैचिंग एक्सेसरीज के रूप में बैग्स, ब्रेसलेट, ज्वेलरी आदि हैं ही।