ड्रेस पुरानी...तो क्या हुआ लुक नया है..
थोडा-सा रखें ख्याल
पुराने और नए का जोड समझदार से हो तो बेमिसाल है,
नहीं तो एक भी चूक आपके लुक को खत्म कर सकती है। ऐसे में पुरानी ड्रेस या
ज्वेलरी को चुनते वक्त कुछ चीजें जरूर ध्यान में रखें। मसलन आपका पुराना
कलेक्शन अच्छी अवस्था में हो जिससे आप उसे नए के साथ मैच करें तो वह बुरा न
दिखें। इसके अलावा पुरानी ड्रेसेज और एसेसरीज बिल्कुल साफ-सुथरी हों जिससे
आपका लुक ग्रेसफुल दिखे।