ड्रेस पुरानी...तो क्या हुआ लुक नया है..
ज्वैलरी पुरानी रूप नया
अपनी पुरानी ज्वेलरी का ज्वेलरी बॉक्स निकालें
और कुछ नया प्रयोग करें। मसलन किसी नेकलेस के कंट्रास्ट या मैच के साथ कोई
दूसी ईयर रिंग्स या फिर आपकी पोशाक से मैच करती किसी पुरानी ज्वेलरी में
थोडे से बदलाव। ध्यान रहे कि पुरानी ज्वेलरी का प्रयोग करते वक्त उसे बहुत
हेवी न होने दें। पुरानी ज्वेलरी जितनी सिंपल रहेगी, उतनी ग्रेसफुल दिखेगी।