क्या आपने देखा कंगना और सारा को Ramp पर
लैक्मे फैशन वीक ऑटम/विंटर फेस्टिवल 2016 का आगाज आखिर हो ही गया। LFW 2016 के पहले दिन की ओपनिंग जानें-मानें फैशन डिजाइनर तरूण तहिलियानी के कलेक्शन से हुई। तरूण तहिलियानी एक बहुत ही फेमस और भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों में से एक हैं।