हरी-भरी भिंडी के सेहतभरे लाभ
भिंडी के इस्तेमाल से बाल लंबे समय
तक काले व घने बने रहते हैं, तो भिंडी का आप ज्यादा-ज्यादा से करें, साथ
ही यह बालों की रूसी को भी दूर रखती है। बाउंसी हेयर पाने की ख्वाहिश है तो
भिंडी के छोटे-छोटे टुकडे काटें और उसमें आधा नींबू निचोड लें। इसे सिर
धोने में इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों को काफी लाभ मिलेगा।