अगर दिखना है स्टाइलिश तो पढें इसे
हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। गरम कपडों की जरूरत पडने लगी है। वैसे बाजार में हर तरह के रंग-बिरंगे वूलन मिल जाएंगे। हर तरह के कपडों के हिसाब से वूलन हर रेंज में मिल जाते हैं, लेकिन यदि आप कार्डिगन, पुलोवर, कोट, जैकेट्स और शॉल से बोर हो गई हैं और सर्दी में पहनने के लिए कुछ नया और मजेदार चाहती हैं तो वूलन कुर्ता एक फैशनेबल विकल्प है।