गर्मियों के मौसम में कुर्तियां बेस्ट ऑप्शन
गर्मियों में ऎसी ड्रेस होनी चाहिए जो आरामदायक, सिंपल व स्टाइलिश हो ओर साथ ही हर मौके पर अच्छी भी लगे। ऎसे में कुर्ती से बेस्ट ऑप्शन और भला क्या हो सकता है। तभी तो बॉलीवुड जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों भी गर्मियों आते ही कुर्ती में नजर आती हैं।