प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे करें पेट की गैस को दूर

प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे करें पेट की गैस को दूर

कहते हैं माँ बनने के सुख अलग ही होता है, लेकिन ऐसे अवस्था में माँ और बच्चे का पूरा- पूरा ध्यान रखना चाहिए, अगर अच्छे से ध्यान नहीं रखा जाता तो माँ और बच्चा दोनों अस्वस्थ हो सकते है। अक्सर प्रेगनेंसी के दौरान औरतों को जी मिचलाना, उलटी आना, पैरो में सूजन आना आम बात है। लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान पेट में गैस का बनना आम बात नहीं होती जिससे अंदर ही अंदर माँ तो परेशान होती ही है साथ में बच्चे को भी दिक्कत होती है। इसलिए जरुरी है प्रेगनेंसी के दौरान आप कुछ भी ऐसा न खाएं जिससे आपके पेट में गैस बने, अगर गैस बनती है तो हमारे बताए हुए ये आसान टिप्स अपनाएं इससे आपको आराम मिलेगा व आप गैस जैसी दिक्कतों से दूर रहेंगी।