गर्मियों में त्वचा-बालों को ऐसे बचाएं धूप से
चिलचिलाती गर्मियों में सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावॉयलट किरणें त्वचा और
बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इनसे बचने के लिए सावधानी जरूरी है।
हम आज आपको इसके लिए कुछ उपाय बताए हैं-
गर्मियों के महीनों में अपनी
त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए उसे नमी और पोषण देना जरूरी है। इसके लिए
अपने पास एक स्पे्र रखें, खासतौर पर जब आप बाहर निकलें। एसेंस स्प्रे आपकी
त्वचा के पीएच को संतुलित रखने में मदद करेगा और साथ ही यह त्वचा में नमी
के स्तर को बनाए रखकर त्वचा को नर्म और मुलायम बनाएगा।