Kharmas 2024: खरमास में नहीं किए जाते शुभ कार्य, जाने क्या करें क्या ना करें

Kharmas 2024: खरमास में नहीं किए जाते शुभ कार्य, जाने क्या करें क्या ना करें

13 अप्रैल से खरमास समाप्त हो जाएगा। खरमास की अवधि तक कोई भी शुभ कार्य करना मना होता है, इसके पीछे यह मानना है कि इस दौरान किए गए मांगलिक कार्यों के अशोक परिणाम होते हैं खरमास के महीने में सूर्य देव और गाय की पूजा करनी चाहिए। खरमास के महीने में कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें नहीं किया जाता, वहीं कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास महीने में दान दक्षिणा देना चाहिए।

खरमास के महीने में क्या करें ?

खरमास के महीने में विधि पूर्वक सूर्य देव की पूजा की जाती है इसे शुभ फल की प्राप्ति होती है इसके अलावा अपनी श्रद्धा के अनुसार गरीबों को दान दक्षिणा देना चाहिए।  इससे भगवान प्रसन्न होते हैं।

क्या न करें ?
खरमास के महीने में आपको मांगलिक कार्य बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इस महीने में जनेऊ, गृह प्रवेश, शादी और मुंडन आदि जैसे कार्य नहीं करने चाहिए। इतना ही नहीं नया वाहन या फिर नया घर भी नहीं खरीदना चाहिए इसके पीछे यह मानता है कि मांगलिक कार्य अशुभ परिणाम देते हैं।

कब से कब तक लगेगा खरमास

इस महीने में सूर्य देव 14 मार्च को दोपहर 12:36 पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक खरमास की अवधि रहेगी।

इन मंत्रों का करें जाप
ॐ सूर्याय नम:

ॐ घृणि सूर्याय नम:

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज