डिनर पर जरूर बनाए कश्मीरी साग
रोज-रोज एक ही तरह की डिश बनाकर आप बोर हो चुकी हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कश्मीरी साग बनाने की विधि। वैसे तो हरी सब्जी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। और हमे मालूम है कि आपके घर में इसे बहुत कम लोग पसंद करते हैं। लेकिन यकीन मानिए अगर आप इसे नई तरह से बनाएंगी तो इस साग को फिनिश होते देर नहीं लगेगी।
सामग्री-
7 चम्मच सरसों का तेल
3 बड़ी इलायची
10 कश्मीरी साबुत मिर्च
25 साबुत लहसुन
250 ग्राम साबुत पालक
नमक- स्वादअनुसार