घर पर ऐसे बनाएं करेला बेसन की सब्जी.....
खाने के शौकीन लोग अक्सर नई –नई खानें की चीजें बनाते हैं। जिन्हें वेज पसंद है..वे सब्जियों से ही कुछ नए-नए एक्सपरीमेंट करते रहते हैं। करेला अक्सर की ना पसंद में शामिल होता है,लेकिन हम आपकों आज करेले की एक अलग ही सब्जी के बारें में बता रहे है।वैसे आपको पता ही होगा करेले को काट कर या फिर भर कर बनाया जाता हैं। कड़वा होने के कारण ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद नहीं करते लेकिन यह सेहत के लिए कई गुणों से भरपूर हैं। तो आइए जानते है डिफरेंट तरीके से करेला बेसन सब्जी बनाने की ये आसान विधि।
सामग्रीः-
करेले- 155
ग्राम
नमक- 3 टीस्पून
तेल- 1 टेबलस्पून
हींग- 1/4
टीस्पून
प्याज- 100
ग्राम
टमाटर- 190
ग्राम
हल्दी- 1/2
टीस्पून
नमक- 1 टीस्पून
लाल मिर्च- 1/2 टीस्पून
धनिया- 2 टीस्पून
चीनी- 1 टीस्पून
बेसन- 30 ग्राम