करीना, सोनम और स्वरा ये अवतार देख आप हो जाएंगे हैरान!
बॉलीवुड अभिनेत्री जीरो साइज बॉडी के लिए फेसम करीना कपूर खान ने रिफ्यूजी में ही अपनी मासूमियत और खूबसूरत अदाओं से अपनी एक अलग इमेज बना ली थी। वे हर रोल, हर अंदाज में आर्कर्शक और बेबाक लगीं। चमेली, हीरोइन से लेकर बॉडीगार्ड, तलाश तक उनकी दिलकश अदाओं की खुमारी बरकरार है। अक्सर प्रेगनेंट अभिनेत्री ग्लैमर दुनिया से दूरी बनाती है, लेकिन बेगम करीना ने अपनी प्रेंग्सी को खूब एन्जॉय करा। हाल ही में दीवाली के मौके पर ग्लैमर जगत की ब्यूटिफुल करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भारस्कार एक साथ नजर आई। इतना ही नहीं इन तीनों स्टार्स ने एक साथ बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस भी करा। दीवाली पार्टी को और भी मजेदार बनाने के लिए करीना, सोनम और स्वरा चिटियां कलाइयां में ठुमके भी खूब लगाये।