दांपत्य जीवन की खूबसूरती के लिए जरूरी है शिष्टाचार
सुनने में ये अजीब लगता है कि भला पति-पत्नी के बीच येशिष्ठाचार या मैनर्स जैसी औपचारिकताएं क्योंकि लेकिन अगर हम अपने आस-पास नजर दौडाएं, तो यही पाएंगे कि बहुत से छोटे-छोटे झगडे बहुत सी उलझने और आपसी मन-मुटाव इसी वजह से होते हैं, क्यों कि हम आपस में अशिष्ट भाषा का यूज करने लगते हैं और अनजाने में ही अपमानित करने लगते हैं ऎसे में कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो ना सिर्फ आपका रिश्ता गहरा होगा, बल्कि एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार भी बढेगा। अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी इस हद तक झगड पडते हैं कि उनकी जिंदगी में सिर्फ तनाव ही रह जाता है, जो उन पर इस हद तक हावी हो जाता है कि दोनों का एक छत के नीचे जीवन बसर करना मुश्किल हो जाता है और नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। आम जिंदगी में यदि पति-पत्नी कुछ बातों को ध्यान में रखें तो तनाव सेबच कर अपने घरेलू जीवन को खुशियों से भर सकते हैं। यदि पति-पत्नी के बीच कभी झगडा हो तो दोनों में से एक को शांत हो जाना चाहिए जिससे बात आगे ना बढे और फिर पति-पत्नी का झगडा तो पानी के बुलबुलों की तरह होता है, जो पल भर में ही खत्म हो जाता है। कुछ नुस्खे जिनको पति-पत्नी दोनों अमल में लाए तो जीवन को खुशगवार रखा जा सकता है।