जानिए इरफान खान की जिंदगी की दिलचस्प बातें
फिल्मी करियर
इरफान ने पहली बार
2005 में आई फिल्म रोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद फिल्म हासिल
के लिए इरफान खान को उस साल का बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
उसके बाद इरफान ने लंचबॉक्स, गुंडे, हैदर, पीकू और जुरासिक वल्र्ड में भी
काम किया। इरफान खान को फिल्म पान सिंह तोमर के लिए नेशनल अवॉर्ड से
सम्मानित किया गया और साथ ही उन्हें वर्ष 2011 में भारत सरकार की तरफ से
पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उन्होंने मदारी, जज्बा, इंफर्नो, पीकू,
लाइफ ऑफ पाई, द नेमसेक, स्लमडॉग मिलेनियर, हासिल, लाइफ इन अ मेट्रो, तलवार,
मकबूल, ये साली जिंदगी, द अमोजिंग स्पाइ, यूं होता तो क्या होता, 7 खून
माफ, डी-डे, बिल्लू, अपना आसमान, सलाम बॉम्बे, डेडलाइन सिर्फ 24 घंटे, नॉट
आउट, ए माइटी हार्ट, किस्सा, थैंक यू, क्रेजी 4, चमकू, राइट या रॉन्ग,
चेहरा, मुंबई मेरी जान, द वारियर, द किलर, कसूर, क्राइम जैसी फिल्मों से
अभिनय की छाप छोड़ी।
इरफान ने हाल ही में अपने नाम में अतिरिक्त आर जोड़ा है। वह फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्टों पर काम कर रहे हैं।