जानिए इरफान खान की जिंदगी की दिलचस्प बातें
एनएसडी से प्रशिक्षण
एनएसडी
से प्रशिक्षण लेने के बाद इरफान ने दिल्ली से मुंबई का रुख किया और वहां
जाकर चाणक्य, भारत एक खोज, सारा जहां हमारा, बनेगी अपनी बात, चंद्रकांता और
श्रीकांत जैसे धारावाहिकों में काम किया।
लेखिका के साथ हुआ विवाह
वह
23 फरवरी, 1995 को लेखिका सुतपा सिकदर के साथ विवाह के बंधन में बंध गए।
सुतपा भी एनएसडी में उनके साथ पढ़ी हैं। उनके दो बेटे भी हैं-नाम बाबिल और
अयान।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी इरफान खान ने अपने 28 साल के फिल्मी करियर
में कई यादगार फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान हॉलीवुड
में भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने जुरासिक वल्र्ड और स्पाइडर मैन जैसी
फिल्मों में भी काम किया है।