इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज है योगा
नरगिस फाकरी
अमेरिकन
मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाकरी पहले तो योगा नहीं करती थीं, लेकिन
बॉलीवुड में आने के बाद से उन्होंने तमाम इंडियन हैबिट्स को अपनाने के साथ
ही योग को भी अपना लिया है। अब वो जिम में रुटीन एक्सरसाइज के साथ साथ योग
भी करती हैं। इतना सब कुछ करने के कारण ही उनकी खूबसूरती दिन पर दिन बढ़ती
जा रही है।