इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज है योगा
लारा दत्ता
एक्ट्रेस
लारा दत्ता तो पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से योग करती आ रही हैं।
उन्होंने भी शिल्पा शेट्टी की तरह योग बेस्ड फिटनेस डीवीडी लॉंच की है।
लारा ने तो नॉर्मल लोगों के साथ ही साथ प्रेग्नेंट वीमेन के लिए भी बेहतरीन
योग स्टेप्स रिकमेंड किए हैं। हो सकता है कि तैमूर की डिलीवरी के बाद
करीना ने भी कुछ वैसे ही स्टेप्स फॉलो किए हों।