जानिए: शाहिद कपूर की दिलचस्प बातों के बारे में
शाहिद कपूर ने ‘हैदर’ फिल्म में अपनी शानदार अदाकारी दिखा कर यह साबित कर दिया कि उनमें अच्छे कलाकार होने के सभी गुण हैं। बीते
साल 2016 में शाहिद कपूर अपनी फिल्म उडता पंजाब के लिए वाह-वाही खूब बटोरी
थी। फिलहाल शाहिद इन दिनों विशाल भरद्बाज की आगामी फिल्म ‘रंगून’ के लिए
व्यस्त हैं।