जानिए रणदीप हुड्डा की कुछ दिलचस्प बातों के बारे में
रणदीप ने अपनी
बॉलीवुड करियर की शुरूआत 2001 की मीरा नायर की मॉनसून वैडिंग फिल्म से की।
हालांकि फिल्म में अपने अच्छे काम के पश्चात भी इन्होंने अगली परियोजना के
लिए चार साल तक की प्रतीक्षा की।
2005 में रिलीज हुई राम गोपल वर्मा की
फिल्म ‘डी’ में अपने किरदार के लिए हुड्डा को आलोचकों की प्रशंसा प्राप्त
हुई। डी के बाद रणदीप ने कई असफल परियोजनाओं में कार्य किया।
अलग सफलता
इन्हें मिलान लुथरिया कई 2010 की फिल्म ‘वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई’ से
मिली, जो इनके फिल्मी करियर में निर्णायक बिंदु रहा। इसके बाद रणदीप ये
साहिब, और बीवी और गैंगस्टर व जन्नत 2 में निभाई गई अपनी भूमिकाओं के लिए
जाने गए।