इलियाना डी क्रूजा की रोचक बातें
2016 के अंत में आयी बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म रूस्तम जो जबरदस्त हिट रही। इस फिल्म केा दर्शकों के साथ-साथ आलाचकों ने भी सराहा। इलियाना लगभग दो साल से बडे पर्दे से दूर रही, फिल्म ‘रूस्तम’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती दिखगी, जिसमें वह हीरो अक्षय कुमार के साथ नजर आये थे।