मन में 3 चीजें लेकर लेटने से हो सकती है अनिद्रा
एक हालिया शोध में पता चला है कि लगभग 93 प्रतिशत भारतीय
अच्छी नींद से वंचित हैं। इसके कारक जीवनशैली से जुड़ी आदतों से लेकर
स्वास्थ्य की कुछ स्थितियों तक हैं। अनिद्रा को आमतौर पर एक संकेत व एक
लक्षण दोनों रूपों में देखा जाता है, जिसके साथ नींद, चिकित्सा और
मनोचिकित्सा विकार सामने आ सकते हैं। इस तरह के व्यक्ति को नींद आने में
लगातार कठिनाई होती है।
डॉ. अग्रवाल ने अनिद्रा से निपटने हेतु
सुझाव देते हुए कहा, ‘‘अगर आप कैफीन के प्रति संवेदनशील हैं तो एक या दो
बजे के बाद कैफीनयुक्त पेय पदार्थ लेने से बचें। अल्कोहल की मात्रा सीमित
करें और सोने से दो घंटे पहले अल्कोहल न लें। टहलने, जॉगिंग करने या तैराकी
करने जैसे नियमित एरोबिक व्यायाम में हिस्सा लें। इसके बाद आपको गहरी नींद
आ सकती है और रात के दौरान नींद टूटती भी नहीं है। जितनी देर आप सो नहीं
पाते हैं उन मिनटों का हिसाब रखने से दोबारा सोने में परेशानी हो सकती है।
नींद उचट जाए तो घड़ी को अपनी निगाह से दूर कर दें।’’