इंडोवैस्टर्न स्टाइल
आगे के बालों की एक लट को छोड कर पूरे बालों में कंघी कर के क्राउन एरिया के बालों से पफ बनाएं। पीछे के पूरे बालों को दाई तरफ कर के एक बैंड लगाकर उसे जूडे स्टाइल में रोल कर दें और उसे जूडा पिन से सैट करें। जूडेू में नैट लगाएं। नैट के साइड में पिन की सहायता से हेयर ऎक्सैसरीज लगाएं। अब आगे की लट को स्ट्रेटनर से सीधा कर के दाई तरफ खुला छोड दें। बाई तरफ हेयर ऎक्सेसरीज के छोटे-छोटे 5-7 बीट्स लगाएं और स्प्रे से बालों को सैट करें।