
जन्म-जन्म का साथ है हमारा-तुम्हारा
साथ काम से बढता है प्यार
यह तो आप भी जानते हैं कि साथ में जितना काम 
करेंगे उतना ही रोमांस बढेगा। इसलिए जब टाइम देंगे तो लव मीटर तो खुद ही 
ऊपर चढेगा। किसी के रोके नहीं रोक पाएंगे लव मीटर की यह हाइक। क्योंकि जनाब
 जब टाइम देंगे और काम भी करेंगे तो आखिर कैसे वह अपना प्यार आप पर बिखरने 
से रोक पाएंगी।






