खूबसूरती जिसमें कोई दाग ना हो
काली कुहनियां और घुटने देखने में बहुत ही गंदे लगते हैं इसके अलावा यह हर किसी का ध्यान आसानी से अपनी ओर खींच लेते हैं। हाथ-पैर गोरे हों और घुटने काले, तो इस बदले स्किन टोन की वजह से लोगो का ध्यान तो जाएगा ही। अगर आपके पैर स्मूथ और गोरे हैं पर घुटने काले, तो अपनाइये ये असरदार टिप्स।