उफ्फ... जाह्ववी और खुशी का एयरपोर्ट लुक
लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। इन सितारों के किड्स फिल्मों में भले ही काम नहीं कर रहे लेकिन उनकी चर्चा हर वक्त बरकरार है। वो जहां भी जाते हैं मीडिया व लोग उन्हें देखने के लिए उमड पडते हैं। आज हम आपको बताते हैं श्रीदेवी की बडी बेटी जाह्ववी कपूर की। एयरपोर्ट फैशन की बात करें तो जाह्ववी कपूर अच्छे से जानती है कि स्टाइल में सफर करना क्या होता है। आप जाह्ववी के फैशनेबल अंदाज के कायल ही हो जाएगें। हाल ही में जाह्ववी और खुशी दोनों बहनें हाथों में पकडकर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आयीं। दोनों बहनों का प्यार देखते ही बनता था।