क्या आपकी उम्र 25—30 है तो ये सिर्फ आपके लिए

क्या आपकी उम्र 25—30 है तो ये सिर्फ आपके लिए

पहला तोंद निकलना
25 की उम्र पार करने के बाद पुरुषों का मेटाबोलिज्म कमजोर होने लगता है। जिसकी वजह से इंसान की पाचन शक्ति कमजोर होने लगती है और पेट के पास चर्बी जमा होने लगती है और तोंद बाहर निकलने लगती है।

दूसरा टेस्टोस्टेरॉन में कमी

25 साल की उम्र पार करने के बाद पुरुषों की बॉडी में हार्मोनल चेंज आने लगते है। अक्सर देखा गया है की 25 साल पूरे करने के बाद पुरुषों में मेल हार्मोन कम होने लगता है। जिसकी वजह से पुरुषों की फर्टिलिटी प्रभावित होती है।

#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव