मंगलसूत्र का महत्व

मंगलसूत्र का महत्व

विवाह के अवसर पर वधू के गले में वर मंगलसूत्र पहनाता है। मंगलसूत्र वधू को वर द्वारा विवाह के वक्त पहनाया जाता है। सजी हुई मंडप, गहने, नाच-गाना, डिजाइनर कपडे, मेकअप, शादी की रस्में, तरह-तरह के पकवान, लेकिन इन सबसे बहुत महत्वपूर्ण है मंगलसूत्र। अनेक दक्षिण राज्यों में तो मंगलसूत्र पहनाए बिना विवाह की रस्म अधूरी मानी जाती है। वहां सप्तपदी से भी अधिक मंगलसूत्र का महत्व है। मंगलसूत्र में काले रंग के मोती की लडियों, मोर एवं लॉकेट की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है। इसके पीछे यह मान्यता है कि लॉकेट अमंगल की संभावनाओं से महिला के सुहाग की रक्षा करता है जबकि मेरे पति के प्रति श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक है। लेकिन वहीं इसे जुडे विज्ञान कम ही लोग जानते होंगे। कैसे तो आइये जानते हैं आगे की स्लाइड्स पर...











 

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें