करवा चौथ पर सरगी का महत्व

करवा चौथ पर सरगी का महत्व

इस दिन महिलायं अपना पूरी तरह से दुल्र की तरह साज-श्रंगार करती हैं, अपने हाथों में मेहंदी और पैरों में महावर रचाती हैं और पूजा के समय लाल, गुलाबी, सुनहरे पीले आदि सुन्दर/नए वस्त्र पहनती हैं। इस दिन काले, सफेद आदि वस्त्र आदि कपडे नहीं पहनने चाहिए।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय