जानें:गुरू नानक जयंती के महत्व को...

जानें:गुरू नानक जयंती के महत्व को...

सिख धर्म में कार्तिक पूर्णिमा के दिन को प्रकाश उत्सव के रूप मे मनाया जाता है। क्यों कि इसी दिन सिख संप्रदाय के संस्थापक गुरू नानक देव का जन्म हुआ था। इस दिन सिख संप्रदाय के अनयायाी सुबह स्नान कर गुरूद्वारों में जाकर गुरूवाणी सुनते हैं और नानक के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। इसे गुरू पर्व भी कहा जाता है। इस तरह यह दिन एक नहीं बल्कि कई वजहों से खास है। इस दिन गंगा-स्नान, दीपदान, अन्य दानों का भी विशेष महत्व है।