क्या देखा आपने:चुलबुली इलियाना की नटखट अंदाज
इलियाना को बॉलीवुड में पहला ब्रेक अनुराग बासु ने अपनी फिल्म बर्फी में दिया। इस फिल्म में दर्शकों को इलियाना का मासूम अंदाज बेहाद पसंद आया। आलोचकों ने भी उनके अभिनय की काफी तारीफ की। इलियाना को इस फिल्म के लिए फिल्म फेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से निवाजा गया था।