IISC बेंगलुरु में वैकेंसी, डाक से करें आवेदन
नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट
ऑफ साइंस (आईआईएससी, बेंगलुरु) में सेक्रटेरियल असिस्टेंट ट्रेनी के लिए
वैकेंसी निकली है। यह भर्तियां शुरूआत में एक साल के लिए होगी, जिसे बाद
में तीन साल के लिए बढा दिया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन डाक के माध्यम से
स्वीकार किए जाएंगे।
पद का नाम : सेक्रटेरियल असिस्टेंट ट्रेनी
पद की संख्या : 12 पद
योग्यता
: मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सेक्रटेरियल/कॉमर्शियल
प्रैक्टिस (इंग्लिश) में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ कंप्यूटर की जानकारी
हो। या आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स में बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर की जानकारी
हो।