दिखना चाहती हैं खूबसूरत और जवां तो अपनाइए ये आसान घरेलू नुस्खे

दिखना चाहती हैं खूबसूरत और जवां तो अपनाइए ये आसान घरेलू नुस्खे

आज हर महिला अपनी उम्र से कम नजर आना चाहती है। 40 की उम्र पार कर चुकी महिलाओं में अक्सर युवतियों को देखकर स्वयं को उनके जैसी दिखने का लालच होने लगता है। आज महिलाएँ यह पसन्द नहीं करती हैं कि 40 की उम्र के बाद कोई युवा उन्हें ‘आंटी’ कहकर पुकारे। बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर साफ दिखाई देता है। उम्र बढऩे के साथ-साथ चेहरे की रंगत भी फीकी पडऩे लगती है। उम्र बढऩे से चेहरे की स्किन बेजान दिखती है। 40 और 45 की उम्र पार करने के बादचेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं।
महिलाओं को त्वचा से जुड़ी कई तरह की परेशानियाँ भी होने लग जाती हैं और चेहरे पर दाग-धब्बे, टैनिंग, आंखों के नीचे कालापन हो जाते हैं। ऐसे में वे अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई प्रकार के जतन करती हैं। आप चाहती हैं कि आप की खूबसूरती स्थायी बनी रहे और आपका पैसा भी खर्च न हो तो आप हमारे द्वारा सुझाव गए कुछ ब्यूटी टिप्स को आजमा कर अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं और 40 की उम्र पार करने के बाद भी जवां दिख सकती हैं।
एक नजर उन घरेलू उपायों पर जिनको आजमाकर आप स्वयं की उम्र को नियंत्रित कर सकती हैं—

बेसन और दही
नियमित रूप से बेसन और दही का फेस फैक चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा सुंदर बनी रहती है। आप एक चम्मच बेसन लेकर उसमें दही मिला दें। फिर इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। आप चाहें तो इसे अपने हाथों पर भी लगा सकते हैं। इस पेस्ट को आप 20 मिनट तक सूखने दें और 20 मिनट के बाद इसे पानी की मदद से साफ कर दें। ये पेस्ट हफ्ते में तीन दिन जरूर लगाएँ।


#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!