ऑयली स्किनवाली गर्लस अपनाएं ये टिप्स.....
टोनर का इस्तेमाल करें- इस तरह की स्किन वालों को चेहरे को धोने
के बाद टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं और
पिंपल्स निकलने के चांस भी कम हो जाते हैं।
मुंहासे फोडना- पिंपल्स को कभी भी फोड़े न। अगर आप इनको फोड़ते
हों तो इससे चेहरे पर निशान बन जाऐगा जो देखने में बहुत गंदा लगेगा। इसके साथ ही
मुंहासे को ना छुएं क्योंकि यह अपने आप ही कम हो जाएगा।
ठंडा पानी- चेहरे को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का
इस्तेमाल करें क्योंकि गर्म पानी से स्किन साफ करने से पोर्स को खुल जाते हैं,
जिससे गंदगी पोर्स में समा जाती है। इसलिए हमेशा
ठंडे पानी से ही चेहरा धोएं इससे स्किन भी टाइट रहती है।