बालों को स्टाइलिश लुक देना चाहती तो...
गर्मी में आपके बाल कठोर तत्वों के संपर्क में आते हैं और उन पर कई दुष्प्रभाव डाल सकते हैं। सूर्य की हानिकारक विकिरणों, पसीना, नमी और ज्यादा देर तक स्वीमिंग पूल में रहने से आपकी जुल्फों को नुकसान पहुंच सकता है। ट्रेसमे ब्रांड से जु़डे फ्रांसिस ने गर्मी में बालों को स्वस्थ रखने के कुछ सुझाव दिए हैं। यहां उनमें से कुछ सुझाव पेश हैं-