झटपट तैयार मजेदार Idli Chaat

झटपट तैयार मजेदार Idli Chaat

बनाने की विधि-
इडली के 2-2 टुकडे कर लें। कडाही को गनम करके राई भूनें। करीपत्ता, प्याज, टमाअर हरीमिर्च डार्ल कर मध्यम आंच पर 2 मिनट भूनें। फिर टमाटर कैचप , सांभर पाउडर, 1/2 कप पानी व नमक डालकर एक उबाल आने दें। उस में इडली के टुकडे डाल कर उलटेंपलटें और आंच बंद कर दें।