झटपट तैयार मजेदार Idli Chaat

झटपट तैयार मजेदार Idli Chaat

आप अपनी रसाई में दें स्वाद के साथ-साथ सेहत भी, तो शुरूआत करें कुछ ऐसे व्यंजनों से जो परिवार में सभी का दिल जीतें।

सामग्री
4 इडली सूजी या दालचावल की
1/2 टमाटर कद्दकस किया
2 बडे चम्मच टोमैटो कैचप
1 छोटा चम्मच राई
7-8 करीपत्ते
1/2 कप प्याज कटे
1 हरीमिर्च लम्बी कटी
1 छोटा चम्मच सांभर पाउडर
नमक स्वादानुसार।

आगे की स्लाइड्स पर पढें इडली बनाने की विधि को...