ऎसे पहचानें अपनी क्षमताएं

ऎसे पहचानें अपनी क्षमताएं

पहचाने खुद को सभी व्यक्ति एक जैसे नहीं होते। हर किसी में कोई न कोई खूबी जरूर होती है, जो उस व्यक्ति कोअन्य लोगों से अलग बनाती है। सबसे पहले अपनी इस खूबी को पहचानें। अपनी क्षमताओं, गुणों और कमजोरियों का आकलन करें और आगे बढते जाएं। आप जो हैं जैसे भी हैं, उसे स्वीकारें।
खुद में नित्य नए गुणों को उभारें। हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहें। नया सीखने के लिए जरूरी नहीं कि आप सिर्फ अपने क्षेत्र की जानकारी ही रखें, प्रेरणा कहीं से भी मिल सकती है। चाहें तो रूटीन से हटकर भी काम कर सकते हैं। आपमें जो अच्छाइयां व गुण हैं, उन पर फोकस करें। अपनी समस्याओं को जानने और समझने की कोशिश करें। समस्या को समझने लगेंगे तो उसके हल के बारे में बेहतर ढंग से सोच सकेंगे।